छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरोना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि आज प्रदेश में कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 630 हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 15, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, राजनांदगांव से 2 और दुर्ग, बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
आज कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 630 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dPksIvnrBL
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
COVID 19-17 more positive patients found during tests at AIIMS with following details-
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 5, 2020
Raipur-1
Balodabazar-1
Durg- 5
Balod- 4
Rajnandgaon-4
Kabirdham-2#IndiaFightsCOVID19
एम्स में हुई टेस्टिंग में शुक्रवार शाम 7.30 बजे तक कोविड-19 के 63 पॉजीटिव रोगी पाए गए। 39 कोरबा के, 13 रायगढ़, तीन बलौदा बाजार, तीन रायपुर, दो राजनांदगांव, कठरीमल, कोरिया और बलरामपुर के एक-एक रोगी शामिल हैं। इन रोगियों में छह महिला रोगी शामिल हैं जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी है।
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 5, 2020
एम्स के आयुष भवन में बने कोविड-19 वार्ड और सी-1 ब्लॉक में 101 रोगियों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक रोगी वेंटीलेटर पर है। इसकी हालत स्थिर बनी हुई है। #CoronaUpdatesInIndia #IndiaFightsCorona
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 5, 2020