छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरोना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि आज प्रदेश में कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 630 हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 15, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, राजनांदगांव से 2 और दुर्ग, बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********