कोरोना से सुरक्षित माने जाने वाली राजधानी भी अब संक्रमण के लपटों में बुरी तरह आ चुकी है ,चिंता की बात यह है की यहाँ आने वालों संक्रमित में प्रवासी नहीं बल्कि काम करने वाले और स्थानीय रहवासी लोग है जो स्थानीय लोगों के बीच रह रहे हैं ,इसके अलावा कोरोना से अधिकारिक मौत भी रायपुर में बिरगांव क्षेत्र से आई हैकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित हिमालयन हाईट्स और रामसागरपारा के एक इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर इसे सील कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा यहां से लोगों को गैर जरूरी काम से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। राशन व अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई ऑनलाइन करायी जा रही है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों जगहों पर पहुंच कर घर-घर जांच में लगी है। फिलहाल इन जगहों से और लोगों के संक्रमित होने की खबर नहीं है।

राजधानी रायपुर के हिमालयन हाईट्स और रामसागरपारा में बीती शाम क्रमश: एक युवती व एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों जगहों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। हिमालयन हाईट्स में सिर्फ एक गेट को छोड़कर बाकी सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इसी गेट से लोगों को मेडिकल इमरजेंसी पर आने-जाने की छूट दी जा रही है। बाकी लोग फ्लैट्स में हैं और जरूरी सामान दुकानदारों के माध्यम से अपने घरों तक मंगा रहे हैं। इसी तरह रामसागरपारा में भी अग्रसेन पहुंच मार्ग-आसपास सील किए गए हैं। कंटेटमेंट जोन घोषित होने के बाद से यहां की सभी दुकानें बंद हैं और लोग कारोबार, कामकाज बंद कर अपने घरों में हैं। मौके पर तैनात पुलिस यहां के लोगों को गैर जरूरी काम से बाहर निकलने पर रोक लगाने में लगी है, ताकि कोरोना का संक्रमण और ज्यादा न हो। जिला स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि दोनों जगहों पर घर-घर जांच चल रही है। जांच में फिलहाल और कोई संक्रमित नहीं मिले हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसके पहले राजधानी रायपुर में हिमालयन हाईट्स, रामसागरपारा मिलाकर राजधानी रायपुर-आसपास दर्जनभर से अधिक कंटेंटमेंट जोन हो गए हैं और इन सभी जगहों पर नगर निगम की टीम नाली-सड़कों की सफाई में लगी है। घर-घर सेनिटाइज का काम भी कराया जा रहा है। बाकी कंटेंटमेंट जोन में सड्डू कॉलोनी, सांईनगर, कैलाशनगर, रावांभाठा, दोंदेखुर्द, चंगोराभाठा, प्रीतम नगर, गुरूमुख नगर, रावांभाठा, गणपति स्टील, देवेन्द्र नगर सेक्टर-5, कुम्हारपारा फाफाडीह, गेलाराम नगर देवपुरी, मेटलपार्क रोड उरला, इतवारी बाजार बिरगांव शामिल हैं। इनमे भी आवश्यकता अनुसार सावधानियां ली जा रही है.

********Advertisement********