छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSC ने सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर वैकेंसी निकाली है. साथ ही सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के लिए 178 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नई नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके अलावा सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर भी वैकेंसी निकाली गई है. छत्तीसगढ़ वन सेवा के लिए आवेदनकर्मी 16 जून दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है. वहीं कृषि सहायक संचालक के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून दोपहर 12 बजे से 14 जुलाई तक किया जा सकता है.
पीएससी से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के बाद प्रतियोगी एक बार फिर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं. लगातार कोरोना कहर के बीच युवाओं की नौकरी की उम्मीद पर ब्रेक लग गया था, जो अब पूरा होते दिख रहा है. इन दोनों नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी सीजी पीएससी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.