प्राइवेट अस्पताल में भर्ती युवती से गैंगरेप के मामले में 2 हफ्ते बाद पीड़िता का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कर लिया गया है। युवती ने बयान में रेप के आरोप को दोहराया है। आज सिविल लाइन थाने में आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के बयान के मुताबिक 21 मई की रात 2 वार्डबॉय ने वारदात को अंजाम दिया था। शिनाख्त के लिए आरोपियों को लेकर सिविल लाइन पुलिस अपोलो अस्पताल पहुंची है। पीड़िता के सामने पहचान परेड कराई जाएगी। अस्पताल के दो वार्डबॉय पर रेप का आरोप है। चार संदेहियों को पहचान के लिए अपोलो अस्पताल लाया गया है । मजिस्ट्रियल बयान में पीड़िता ने रेप की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

दरअसल, युवती को बीते 18 मई को नाज़ुक हालत में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया गया था। युवती के पिता की ओर से यह सूचना पुलिस को दी गई कि, युवती के साथ 21 मई को अस्पताल में गैंगरेप हुआ है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी, वहीं स्लाइड परीक्षण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।अस्पताल में गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

********Advertisement********