पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. रायपुर के भाजपा कार्यालय में साय ने प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभाली. साय ने इस नई जिम्मेदारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.विष्णुदेव साय ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पहले भी दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. साय ने कहा कि जब पहले वे अध्यक्ष थे तब भाजपा सत्ता में थी लेकिन अब विपक्ष में हैं. साय ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को चुनौती की तरह ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर प्रदेश अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वाहन करना और विपक्ष में रहकर काम करने में बहुत फर्क है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.साय ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार लोगों को दिल से उतर चुकी है. प्रदेश में अगर आज चुनाव हो जाए तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी हम अभी से शुरू करेंगे और प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे.

विष्णुदेव ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ कई मुद्दे हैं, लेकिन लगातार चुनाव और अब इस कोरोना महामारी की वजह से हम सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं कर पाए हैं. साय ने कहा कि एक बार स्थिति पहले जैसी हो जाए, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी और उनके खिलाफ आंदोलन भी करेगी. उन्होंने इस दौरान संगठन को मजबूत करने की भी बात कही.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा को बड़ी पार्टी बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी कभी एकछत्र राज किया करती थी, उनके प्रधानमंत्री हुआ करते थे. हर प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री हुआ करते थे. आज वही पार्टी अपने जनविरोधी कार्य, भ्रष्टाचार और घपलेबाजी के कारण जनता के दिलों से उतरती जा रही है.

********Advertisement********