एम्स ने ट्वीट कर बताया कि सोमवार रात 8 बजे तक एम्स के वीआरडी लैब में किए गए परीक्षणों के दौरान 53 नमूने पॉजिटिव मिले हैं। इसमें रायपुर से 9, कोरबा से 14, कबीरधाम से 6, जांजगीर चांपा से 4, शहडोल से 1, रायगढ़ से 1, बलौदाबाजार 13 और राजनांदगांव से 5 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

इसके पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर को 1:४४ बजे ११ मरीजों की पुष्टि की थी

बता दें कि अब राज्य के 28 जिलों में कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिन्हें आगामी 10 जून तक तैयार कर दिया जाएगा. साथ ही टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 3 हफ्तों का समय लग सकता है.

********Advertisement********