बलात्कार के आरोपों से घिरे जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जे.पी पाठक की मुसीबतें कुछ अधिक ही बड़ी दिख रही हैं। उनके खिलाफ बलात्कार का मामला एक महिला के बयान तक सीमित नहीं है, बल्कि उसके पुख्ता सुबूत भी मौजूद हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाठक पर धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाने वाली महिला ने अपनी शिकायत के साथ अपने भीतरी कपड़े भी पुलिस को दिए हैं, जिस पर पाठक के सुबूत कहे गए हैं। पुलिस अब इनकी जांच करवाने वाली है, लेकिन अभी तक पाठक का ठिकाना नहीं मिला है। अपना मोबाइल बंद करके पाठक घर से गायब है, और उसकी पत्नी का कहना है कि उसे कोई खबर नहीं है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

यह मामला एक बड़े अफसर से जुड़ा हुआ है, और इसमें कलेक्टर के दफ्तर की इज्जत भी मिट्टी में मिल रही है, चूंकि यह महिला दलित समुदाय की है, इसलिए पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है, और सावधानी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत कलमबंद बयान करवाया है जो कि अभी सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी उस बयान के सुबूत-महत्व से संतुष्ट हैं। जिस तरह अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ मोनिका लेविंस्की ने कपड़ों के सुबूत दिए थे, उसी तरह इस महिला ने भी सुबूत के तौर पर बलात्कार के वक्त के अपने कपड़े पुलिस को दिए हैं जो कि फोरेंसिक जांच में स्थापित होने वाला तथ्य है।

यह भी पता लगा है कि इस महिला ने अपने फोन के जो स्क्रीन शॉट पुलिस को दिए हैं, उन्हें दस्तखत करके प्रामाणिक किया है, लेकिन उसका फोन एक दूसरे आदमी के पास रखा हुआ बताया जा रहा है, जो उसे पुलिस को देने में आनाकानी कर रहा है।पुलिस के पास भूतपूर्व कलेक्टर पाठक, शिकायतकर्ता महिला सहित जुड़े हुए लोगों के टेलीफोन कॉल रिकॉर्ड के पुख्ता सुबूत मौजूद हैं।

********Advertisement********