छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 17 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इसमें बलरामपुर से 10, कोरबा व दुर्ग से 2-2, कोरिया , बिलासपुर व बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल है। बिलासपुर जिले में पदस्थ नायाब तहसीलदार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इनकी ड्यूटी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लगाई गई थी. प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तहसीलदार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रकिया जारी है. साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है.
आज कुल 17 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 861 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/TSqjMw3cHh
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 10, 2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर