बालोद जिले के २ गाँवों में मनरेगा कार्य और सीमा विवाद को लेकर आपस में मारपीट की खबर आ रही है ,जिसमे ५० से के करीब लोग इस मारपीट में घायल बताये जा रहे है .इस संबंध में डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद ने बताया कि थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पेवरो और घोघोपुरी के ग्रामीणों के बीच में मररेगा काम के दौरान विवाद और मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। कुछ लोगों को चोटें आई है जिसका मुलायजा कराया गया है। अभी तहसीलदार द्वारा घटना स्थल पर उस क्षेत्र का सीमांकन भी कराया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पेवरो एवं घोघोपुरी के बीच कार्य चल रहा था। सीमा विवाद को लेकर ग्रामीणों में लड़ाई शुरू हो गई। ग्रामीणों की मानें तो घोघोपुरी द्वारा पेवरो की सीमा का खनन हो रहा था जिससे यह विवाद उपजा है।ग्रामीणों ने बताया कि पेवरो सीमा में वॉल निर्माण का कार्य हो रहा था जिसमें मिक्चर मशीन रखा गया था। अज्ञात लोगों ने उसके डीजल को निकाल कर मिट्टी तेल डाल दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
ग्रामीणों के अनुसार पेवरो द्वारा रोक लगाने पर घोघोपुरी के समस्त ग्रामवासी मारपीट पर उतर गए और माटी ढेला फावड़ा से हमला कर दिया जिसमें पेवरो के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को चोट आई है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों में रामेश्वरी पति चुन्नू राम ठाकुर एवं शोहदरा बाई पति नेम सिंह साहू को अधिक चोट आई है और पेवरो के ग्राम पटेल भूपेश को भी सीने पर ढेला से मारा गया है। खिलेंद्र कुमार को पैरों पर चोट आई है अधिक भीड़ होने के कारण मारने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में किया जा रहा है।