प्रदेश मे कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे है |छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। अब रायपुर मे एक्टिव मरीजो कि संख्या 94 हो गयी है |बता दे कि रायपुर से 3 नए मामलो मे , मेकाहारा का वार्ड बॉय, एम्स का 1 मेडिकल इंटर्न और बिरगांव कंटेंमेंट जोन का व्यक्ति मिला संक्रमित मिला|बिरगांव में मिला मरीज नगर निगम कार्यालय के पास स्थित दुर्गा नगर निवासी हैं जो विगत कुछ दिन पहले क्वॉरेंटाइन में ले जाया गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल छा गया है ।प्रशासन के द्वारा कोरोना मरीज के घर के आस-पास बैरिकेड लगा दिए गए हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह अपने घर पर सुरक्षित रहे।
खरोरा से लगे ग्राम केशला में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हो गयी है जानकारी के लिए बता दे कि यह मरीज को 9 तारिक के रात को संदिग्ध के रूप में रायपुर रिफर किया गया था अब इसकी पूर्ण पुष्टि हो गयी है जिसके बाद शासन प्रशासन कोरोना केश मिलने के बाद एक्टिव हो गया है और शासन इस क्षेत्र में एहतियात बरतने के लिए नए निर्देश देगी जिससे कि कोरोना पॉजिटिव मिले इलाके को कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया जाएगा।
दुर्ग जिले में आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है। एक मरीज गोड पेंड्री, पाटन की महिला जो दिल्ली से आई थी, एक नंदेली, धमधा जो 3 जून को पंजाब से आई थी और 1 भिलाई पावर हाउस का है। भिलाई वाला नागरिक फ्लाइट से लौटा और रेड जोन से आने की वजह से सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर रायपुर में जांच हुई। पॉजिटिव रिजल्ट आया। इन्हें मेकाहारा भेजा गया है। या युवक भिलाई आ ही नहीं सका। दो मरीजों को शंकराचार्य कैंपस स्थित कोविड-19 में भर्ती करा दिया गया है दोनों ही मरीज पूर्व से क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन थे।
आज राजनांदगाँव शहर के बल्देव बाग क्षेत्र में एक कोविड-19 का मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोविड-19 हाॅस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है। राजनाँदगाँव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग का आज का medical bulletin जारी नहीं हुआ है