महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड किए जाने का मामला सामने आया है। जिन लोगों के पास काॅल आए उन्होंने इसकी जानकारी विधायक श्री चंद्राकर को दी। बाद इसके विधायक श्री चंद्राकर ने साइबर सेल इंचार्ज संजय राजपुत को मौखिक में इसकी शिकायत करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को कुछ लोगों ने विधायक श्री चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 9321627268 का धारक फोन करके उनके नाम से पैसे की डिमांड कर रहा है। बकायदा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड कर मुंबई के खाते में राशि डलवाने की बात कह रहा है और अकाउंट नंबर की डिटेल भी भेज रहा है। अज्ञात व्यक्ति के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी विधायक श्री चंद्राकर के पास भेजी गई। बाद इसके विधायक श्री चंद्राकर ने साइबर सेल इंचार्ज संजय राजपुत को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत की गई। इधर विधायक श्री चंद्राकर ने लोगों से ऐसे ठगबाजों से सावधान रहने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

.

********Advertisement********