जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 81 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरबा- 13, बेमेतरा- 10, बिलासपुर- 8, बलौदाबाजार- 9, राजनांदगांव- 9, कवर्धा- 5, रायपुर- 4, दुर्ग- 3, बलरामपुर- 3, दंतेवाड़ा- 2 और कोरिया- 1 मरीज मिले हैं।
रायपुर जिला में मरीज आमानाका, डगनिया एवं खरोरा में पाए गए हैं। संजय नगर क्षेत्र में रहने वाला 30 वर्षीय युवक अंबेडकर अस्पताल का स्टाफ है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक में कोरोना संक्रमित मिलने की ख़बर सामने आई हैं। ये संक्रमित 45 वर्षीय महिला हैं। डॉक्टरों ने बताया कि महिला कर पति ई रिक्शा चलाने का काम करते हैं।
बिलासपुर में आज 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
कोरबा जिले में फिर 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिले में अब तक 191 मरीज सामने आ चुके हैं। कलेक्टर किरण कौशल ने इस खबर की पुष्टि की है।
दंतेवाड़ा जिले में 2 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इस खबर की पुष्टि जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने की है।
बेमेतरा जिला में आज कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में एक साथ 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में 9 लोग ढोलिया के संक्रमित के संपर्क में आने वाले हैं. वही 1 मरीज नगर पंचायत बेरला का प्रवासी मजदूर है. सीएचएमओ सतीश शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है.
राजनांदगांव में शनिवार को 9 कोरोनाग्रस्त नए मरीज मिले हैं। नए केस में राजनांदगांव शहर के सदर बाजार में एक महिला समेत मानपुर, खैरागढ़, मोहला और पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी का जवान शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार आज मानपुर और खैरागढ़ में 3-3, राजनांदगांव व मोहला में एक-एक तथा सोमनी के क्वॉरंटीन सेंटर में आईटीबीपी का एक जवान कोरोना पाजिटिव मिला है। इसी के साथ राजनांदगांव जिले में कुल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 30 पहुंच गई है। इधर शहर के सदर बाजार में एक महिला के कोरोना से संक्रमित होने पर यह इलाका हिल गया हैं। सदर बाजार में कोरोना मरीज मिलने से शहर में कोरोना का चौथा मामला है। महिला के ट्रवैल हिस्ट्री को लेकर स्वास्थ विभाग जानकारी जुटा रहा है।
दुर्ग-भिलाई जिले में दो और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक नेवई भाठा से है दूसरा पॉजिटिव मरीज जामुल क्षेत्र से है जिसका इलाज पूर्व से ही एम्स रायपुर में चल रहा है इस प्रकार आज 3 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जामुल के मरीज का इलाज पूर्व से ही एम्स अस्पताल रायपुर में किया जा रहा है। जबकि नेवई भाठा से है मरीज को ट्रेस कर अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
आज कुल 67 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 81 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1nj0kQ9336
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 13, 2020