जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए राजधानी में भूमि आवंटन पर विवाद बढ़ता जा रहा है। देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार किया है। देवजी ने कहा कि जनहितैषी मुद्दे के मामले में हमने कभी सत्ता सरकार की परवाह नहीं की आज भी जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत हूं और रहूंगा। कांग्रेसी हमें नैतिकता का पाठ ना सिखाएं। मंडी प्रांगण के धर्मकांटा की जानकारी पहले ले लें, हवा हवाई बातें ना करें,कांग्रेसियों में अगर दम है तो वह उनकी तरह जमीन के आवंटन का विरोध कर किसान हितों का सर्वे करने का साहस दिखाएं। सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानों का दौर शुरु हो चुका है। पूर्व विधायक देवजी पटेल के बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया था तो अब देवजी भाई पटेल ने बयान जारी कर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जेम्स ज्वेलरी पार्क की स्थापना के लिए कृषि उपज मंडी रायपुर के करोड़ों रुपए के स्थापित कार्यालय को उखाड़कर आवंटित करने से राज्य सरकार की कार्यप्रणाली उजागर हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

पटेल ने कांग्रेसियों द्वारा 2010 में बंटी जमीन को उन लोगों को आवंटन करने के विरुद्ध चैलेंज करते हुए कहा कि,उन्होंने इस मुद्दे को धर्मजीत सिंह के साथ 2 अगस्त 2010 को विधानसभा में उठाया तब आज वर्तमान के 5-5 मंत्री दर्जनों विधायक विधानसभा में मौजूद थे किसी ने बोलना तो दूर चूं भी नहीं किया, जहां तक जनहितैषी मुद्दे के मामले में हमने कभी सत्ता सरकार की परवाह नहीं की आज भी जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत हूं और रहूंगा, कांग्रेसी हमें नैतिकता का पाठ ना सिखाएं। मंडी प्रांगण के धर्मकांटा की जानकारी पहले ले लें, हवा हवाई बातें ना करें, कांग्रेसियों में अगर दम है तो वह उनकी तरह जमीन के आवंटन के विरोध करके किसान हितों का सर्वे करने का साहस दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में सारे कांग्रेसी विधायक पदाधिकारी मौन साधे हुए थे। देवजी भाई पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्वेलरी पार्क की स्थापना में जल्दबाजी दिखाई जा रही है। लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव परिलक्षित, पार्क से रासायनिक डस्ट, ध्वनि प्रदूषण होगा,वे बेहद खतरनाक और जानलेवा होगा, एक बड़ा लेन देन करके मुख्यमंत्री ने इस कार्य को अंजाम दिया है, इसे लेकर नागरिकों, किसानों के हित में हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट तक जाएंगे।

********Advertisement********