राजधानी में आज एक कपड़ा व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. पीड़ित रायगढ़ बाड़ा में रहता है, पंडरी में वह कपड़े का व्यापारी है, उसे खांसी और बुखार था. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बता दें कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. वहीं रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल लाइन स्थित रायगढ़ बाड़ा को सील कर दिए हैं.राजधानी के लिए राहत भरी ख़बर है.

छत्तीसगढ़ में आज शाम ६ बजे तक 31 मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर से 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनके अलावा अंबिकापुर से भी 11 मरीज और बिलासपुर से 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। डिस्चार्ज की कागजी कार्रवाई के बाद विभाग ठीक हो चुके मरीजों को घर भेजने की तैयारी में है. अब तक राजधानी में 72 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राजधानी में 75 एक्टिव केस बचे हैं. अब तक राजधानी में कोरोना मरीज़ों की संख्या 147 मिले हैं. कोरोना से रायपुर में एक मरीज़ की मौत हुई है.

बिलासपुर जिले के 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन मरीजों में रेलवे कोविड अस्पताल से 30 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, वहीं NTPC हॉस्पीटल से 10 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं। वहीं अंबिकापुर से भी 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं, उन्हे आज डिस्चार्ज किया गया है।

राजनांदगांव, कोरोनाग्रस्त मरीजों की सिलसिलेवार बढ़ोत्तरी के बीच अंबागढ़ चौकी में पदस्थ एक महिला चिकित्सक के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नांदगांव में किसी चिकित्सक के कोरोनाग्रस्त होने का यह पहला मामला है। पिछले कुछ दिनों से नांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी कोरोनो ने अपने चपेटे में लिया है। जिले में करीब तीन लैब टेक्नीशियन समेत दूसरे मैदानी कर्मी संक्रमित पाए गए है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि आज 11 संदिग्ध मिले है। सभी की जांच की जा रही है। अंबागढ़ चौकी के अलावा डोंगरगांव में भी स्वास्थ्य विभाग को तीन संदिग्ध मामले मिले है। बताया गया है कि डोंगरगांव शहर में कोरानाग्रस्त मरीज मिलने के बाद दुकानों और अन्य कारोबार को बंद कर दिया गया है। कल देर रात को अंबागढ़ चौकी के पीटेपानी गांव स्थित क्वॉरंटीन सेंटर में तैनात एक मितानीन भी कोरोना से संक्रमित मिली है।

बलौदाबाजार में मंगलवार एम्स रायपुर के जरिए १२ नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।आज मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ही है। जिसमें 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है बाक़ी सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है।

महासमुंद-जिले के मरीजो का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें जिला महासमुंद के ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला, तहसील पिथौरा के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम भुरकोनी, पंचायत जगदल्ला के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।

नारायणपुर नरसिंह मंडावी जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई) नारायणपुर शिक्षा परिसर गरांजी जिला नारायणपुर के 02 (दो) व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने शासकीय आई.टी.आई. नारायणपुर शिक्षा परिसर गंराजी के भवन एवं आस-पास के क्षेत्र जिसकी परिधि/सीमा को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।नारायणपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला है। नक्सल मोेर्चे पर तैनात आईटीबीपी के दो जवानों की सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसे लेकर सुरक्षा कैंप में हलचल मच गया है। बताया गया है कि इन सुरक्षा जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री है। ये पिछले दिनों गुजरात से वापस अपनी पदस्थापना स्थल पर लौटे थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर










********Advertisement********