राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से ट्रक चालक और कंडक्टर को चाकू की नोक पर लूटने वाले गिरोह को विधानसभा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा आज रायपुर एसएसपी ने किया। मामले में आरोपी शंकर तांडी, जयराम तांडी, उत्तम चक्रवर्ती, अजय देवांगन,रॉकी सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रक एवं माल दोनों जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने गिरोह से कंडक्टर समेत दो ट्रक सकुशल बरामद किए हैं।
एसएसपी आरिफ शेख ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 सदस्यीय इस गिरोह को मंदिर हसौद और विधानसभा थाना के अंतर्गत की गई डकैती, लूट सहित अपहरण की घटनाओं में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं। साथ ही ट्रक में लोड सामान ,नकदी रकम व मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
मिली जानकारी के अनुसार बरामद मशरूखा की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बटन दार चाकू बरामद किए हैं।पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज का मुआइना किया। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख ने 10000 रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। साथ ही रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 30000 रुपए इनाम की घोषणा पुलिस टीम के लिए की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का ब्यौरा इस प्रकार है; शंकर ताण्डी पिता लालमन ताण्डी उम्र 22 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, अजय देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी शास्त्री नगर फोकट पारा देवेन्द्र नगर रायपुर, उत्तम चक्रवर्ती पिता समीर चक्रवर्ती उम्र 29 साल निवासी गांधी नगर पंडरी रायपुर, जयराम बघेल पिता अमरचंद बघेल उम्र 20 साल निवासी बी एस यू पी कालोनी खालबाड़ा सड्डू विधानसभा रायपुर, राकी राणा पिता सतपाल सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर,
कुलदीप सिंह पिता नाजीर सिंह पंजाबी उम्र 30 साल निवासी अनुराग पंडरी रायपुर, जीतू पान पिता डिंगर पान उम्र 22 साल निवासी तरूण नगर पंडरी रायपुर।