सूरजपुर जिले के बिहारपुर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी 60 वर्ष की सिर कटी लाश मिली है। वे तीन दिनों से लापता थे।परिजन जमीन विवाद पर गोली मारकर हत्या करने का संदेह जता रहे थे। उनके गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर विशालपुर के पास रेहड़ीपहरी जंगल मे लाश मिली है। सिर धड़ से अलग है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना से शोक व आक्रोश का माहौल है। जमीन विवाद पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शाम तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है. जिस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, जिस दिन से मृतक लापता था, तभी से मृतक के परिजन सिंगरौली निवासी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे थे, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी 60 वर्ष भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष थे। उनका मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। उक्त व्यक्ति ने पासल गांव में ही जमीन खरीदी थी। जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। इसी बीच 13 जून की रात करीब 9 बजे भाजपा नेता रहस्यमयी ढंग से घर से करीब 200 मीटर की दूरी से गायब हो गए थे।रोज की तरह वे पासल चौक से पैदल घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी गोली मार हत्या कर दिए जाने का आरोप लग रहा था। घटनास्थल के नजदीक खून के छींटे और उनका गमछा मिला था। गांव के लोगों द्वारा गोली चलने की आवाज सुनाई दिए जाने का दावा किया जा रहा था। इससे आशंका जताई जा रही थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को कहीं छुपा दिया गया है। जिस जगह पर गमछा मिला था, वहां शव को घसीटे जाने के निशान भी मिले थे।
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा लगातार मौके पर रहकर जांच में लगे हुए थे। पुलिस की अलग अलग टीमों को जांच में लगाया गया था। इसी बीच ग्राम पासल से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम विशालपुर के रेडीपहरी जंगल में उनकी सिर कटी लाश मिली। सिर धड़ से गायब है। पुलिस सिंगरौली निवासी दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।