भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के गणेशराम कुंजाम भी शहीद हुए हैं। हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल गणेशराम ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। गणेशराम के शहीद होने की खबर से घर और गांव में मातम पसर गया है।छत्तीसगढ़ के गणेशराम कुंजाम की शहादत पर छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं ने किया नमन और ट्विट में माध्यम से दी श्रधांजलि दी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********