जिले में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस बारे में पामगढ़ के बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले ही यह परिवार उत्तर प्रदेश से लौटा है, जिनमें से एक 8 साल की बच्ची को सर्दी खांसी की शिकायत थी.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्ची ने जब चाय पिया तो उसे उल्टी होने लगी , जिसके कुछ देर बाद बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत पामगढ़ और जांजगीर जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची का मेडिकल चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्ची के साथ ही 10 अन्य लोगों का RT-PCR से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का मामला सामने आया था. बता दें कि लॉकडाउन के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे कई मजदूरों और बच्चों के मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेरने के साथ ही कोरोना से निपटने की व्यवस्था करने में भूपेश सरकार को असफल बता रहा है.

********Advertisement********