कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील से संबंधित लैंड रिकार्ड, वर्ष 2018-19 के लंबित नामांतरण प्रकरण, विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई, भूमि सुधार के लंबित प्रकरण व लंबित होने के कारण आदि की जानकारी ली और विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया। उन्होंने तहसीलदार को प्रकरणों पर सुनवाई हेतु दस से पन्द्रह दिवस का अंतराल देने तथा निराकृत प्रकरण नस्तीबद्ध कराने निर्देषित किया। सीमांकन के प्रकरण लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय से जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र समयावधि पर जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मालखाना का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने किया आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कोविड-19 अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन से कोरोना से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली और अस्पताल मे सभी जरुरी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर


कलेक्टर शामिल हुए ग्राम मौहाभाठा के “रोका-छेका“ कार्यक्रम मे

वर्तमान में बेमेतरा जिले में खरीफ फसल की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिले में खरीफ फसल बुवाई को मवेशियांे से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम मौहाभाठा का दौरा कर प्रदेश सरकार द्वारा फसल सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपाय रोका-छेका कार्यक्रम मे शामिल हुए। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि रोका-छेका पद्धति छत्तीसगढ़ की एक पारम्परिक एवं पुरानी पद्धति हैं, जिसके जरिए फसलों की पशुओं द्वारा की जाने वाली चराई से रोकना एवं फसल सुरक्षा करना हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस पारम्परिक एवं पुरानी परम्परा को पुनः जीवित करने एवं अपनाने की भी अपील की हैं। आगामी 30 जून तक इसके लिए प्रत्येक गांव मे कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जायेगी जिससे कि सभी को रोका-छेका की परम्परा का महत्व समझा मे आ सके और लोग अपने पशुओं को खुले मे चरने से रोक कर रखेंगे। ग्राम मौहाभाठा मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था जिसका कलेक्टर ने अवलोकन किया।

********Advertisement********