राजधानी रायपुर में आज फिर कोरोना बम फूटा है ,नए मामले रायपुर में अंबेडकर अस्पताल के दो डॉक्टर, सीएमएचओ कार्यालय के दो सीपीएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर ,मुख्यमंत्री निवास का एक सूरक्षा गार्ड आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी ड्यूटी सीएम हाउस के प्रवेश व्दार पर रहती है।,बिरगांव में तीन सब्जी वाले भी पॉजिटिव आने की खबर है,रायपुर में राजभवन के पास रायगढ़ बाड़ा निवासी व्यापारी जो कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था अब उसकी पत्नी व दो नौकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
खबर आ रही है की मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है।इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था। ये सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे। एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।
इसके ही मद्देनजर राजधानी रायपुर में आज इन इलाको को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है
1.उत्कल बस्ती आकशवाणी थाना के पीछे सिविल लाइन्स
२.प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती
3.वार्ड क्रमानक ३२ ,बुधवारी बाजार ,बीरगांव,उरला -1 कन्टेनमेंट जोन
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
४.वार्ड क्रमानक ३२ ,बुधवारी बाजार ,बीरगांव,उरला -२ कन्टेनमेंट जोन
५.राजीव आवास ,लालगंगा शौपिंग माल के पीछे थाना गोल बाजार