रायपुर राजधानी में दीनदयाल आवास, कबीर नगर ,लाल बहादुर परिसर, पुलिस हुडको ,सतनाम चौक के पीछे, देवपुरी में मिले कोरोना पॉजिटिव ,घोषित किये गए कंटेंटमेंट जोन
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत लाल बहादुर परिसर, पुलिस हुडको कालोनी (थाना कोतवाली) में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पश्चिम में पुलिस क्वार्टर, हुडको जाने वाला रोड, उत्तर में श्री पी.आर साहू का मकान, पूर्व में श्री एस.के चतुर्वेदानी का मकान, दक्षिण में बंद है, को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री आर.के.पात्रे थाना प्रभारी,थाना कोतवाली, रायपुर मो.नं. 94791-91029 को नियुक्त किया गया है।
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत दीनदयाल आवास, कबीर नगर (थाना कबीर नगर) में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में दीनदयाल आवास ब्लाक 44 से ब्लाक 66 तक,उत्तर में दीनदयाल आवास ब्लाक 44 से ब्लाक 47 तक, दक्षिण में दीनदयाल आवास ब्लाक 44 से एकता चौक तक,और पश्चिम में दीनदयाल आवास ब्लाक 44 से ब्लाक 52 शिव मंदिर तक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री लक्ष्मी प्रकाश जायसवााल थाना प्रभारी,थाना कबीर नगर, रायपुर मो.नं. 94791-91283 को नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर अंतर्गत सतनाम चौक के पीछे, देवपुरी थाना टिकरापारा में 01 नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पश्चिम में श्री राजलाल गायकवाड का मकान, उत्तर में बोईर तालाब जाने का रास्ता, पूर्व में भाटापारा मोहल्ला जाने का रास्ता और दक्षिण में मेन रोड देवपुरी.एन.एच, 30 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन अनुसार कंटेंटमेंट जोन में लाकडाउन का कडाई से पालन सुनिश्चत करने हेतु श्री याकुब मेमन,थाना प्रभारी,थाना कोतवाली, रायपुर मो.नं. 94791-91037 को नियुक्त किया गया है।