छत्तीसगढ़ में आज जशपुर रायपुर और दुर्ग जिले में फूटा कोरोना बम ,आज प्रदेश में कुल ८९ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए



छत्तीसगढ़ में भी आज करीब तीन दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। खबर ये आ रहा है कि राजधानी रायपुर का एक पुलिस इंस्पेक्टर भी कोरोना पॉजेटिव मिला है। वहीं TI के परिवार के तीन सदस्य भी पॉजेटिव मिले हैं।दरअसल 23 जून को रायपुर के पुरानी बस्ती के TI के पिता और सास-ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे। परिवार के तीन सदस्य के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें खुद पुरानी बस्ती के टीआई कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, वहीं उनके परिवार से तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। इस तरह पुलिस अफसर के परिवार के कुल 7 सदस्य कोरोना का शिकार हो गये हैं।इसके साथ ही खबर ये भी है एम्स रायपुर के 3 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पाए गए 11 मरीजों में प्राईवेट क्लीनिक का डॉक्टर भी शामिल है। CMHO डा.पी.सुथार ने की इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में आज बीएसएफ के 7 जवान और 4 मेडिकल स्टाफ सहित 12 नए मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महराजगंज के पंचायत सचिव और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया गया कि पंचायत सचिव की बेटी कुछ दिनों पहले ही लौटी थी। वहीं, सचिव की मां की तीन दिन पहले मौत हो गई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद अब प्रशासन सचिव के घर आने जाने वाले लोगों की सूची बना रही है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 4 गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित मिलीं हैं. संक्रमित महिलाएं बाजारभाठा और पैसर ग्राम पंचायत से हैं. जिले में एक्टिव केस 46 है. अत तक बलौदाबाजार जिले में 229 केस सामने आ चुके हैं. 183 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.




छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********