बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है
सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना से हड़कंप मच गया है, आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. युवक काफी झुलस गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक का नाम हरदेव है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है. बेरोजगारी से जूझ रहा हरदेव नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाईजानकारी के मुताबिक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरदेव को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर कपड़ा और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता, वो बुरी तरह झुलस गया था.
राज्य शासन ने बताया युवक का उपचार जारी, स्थिति खतरे से बाहर
अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी ने इस युवक के संबंध में बताया कि हरदेव अपने घर में माता-पिता और तीन भाई के साथ रहता है। पत्नी मजदूरी का काम करती है और उसकी दो बेटीयां हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष और 3 वर्ष हैं। हरदेव का छोटा भाई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिसने विवाह नही किया है और घर पर ही रहता है। बड़ा भाई धमतरी के गैरेज में काम करते है और पिता बुजुर्गं होने के कारण घर पर ही रहते हैं। हरदेव सिन्हा की गावं में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ाई किया है। हरदेव सिन्हा का रोजगार गारंटी में जॉब कार्ड है और पिछले माह उसने 11 दिन का कार्य भी किया है। उसके परिवार के लोगों ने 21 दिन काम किए हैं। हरदेव सिन्हा ने ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती में यूट्यूब में पिक्चर बनाने की अनुमति का भी आवेदन दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए ।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) June 29, 2020