राजधानी बना कोरोना का हॉट स्पॉट एक ही दिन में ४९ ,आज शाम ६ बजे तक की करोना मरीजों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग का अपडेट
आज राजधानी रायपुर में फिर फूटा है कोरोना बम ,एक साथ ४९ कोरोना पोस्तिवे सिर्फ राजधानी रायपुर से ही पाए गए हैं ,इनमे सबसे ज्यादा आंकड़े तो होटलों से नजर आ रहे हैं,उसके बाद रायपुर एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनके इंटर्न पर भी कोरोना का हमला हो रहा है.आज शाम के ६ बजे के मेडिकल बुलेटिंन के अनुसार जिला रायपुर से ४९,सरगुजा और बलरामपुर से 3 3 ,दुर्ग राजनादगांव बेमेतरा बलौदाबाजार से 1 1 शामिल हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
#COVID19 UPDATE
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 30, 2020
Today 63 New Corona Positive cases & 100 recoveries have been reported. Total number of positive cases in CG stands 2858 including 595 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/eahaETdCM9