पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम आवास के सामने बेरोजगार युवक के आत्मदाह की कोशिश मामले में ट्वीटर से बोला भूपेश सरकार पर हमला



सीएम आवास के सामने बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा की आत्मदाह की कोशिशों ने राजनितिक रंग ले लिया है ,इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि, राज्य की जनता हरदेव की इस दशा को आपकी विफलता मानें या सफलता?

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

हालांकि बीजेपी के इन सियासी बयानों के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान जारी अपील की थी कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए. इतना ही नहीं सरकार ने इस घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश भी दे दिए हैं. वहीं टीएस सिंहदेव ने भी ट्टीट के जरीए बेरोजगार युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने वादे निभाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

********Advertisement********