छत्तीसगढ़ में अब कोरोना एक डरावने दौर में पहुँच गया है ,बुधवार की स्थिति देखने के बाद अब प्रशासन की नींद उडनी चालू हो गयी है , ताजा मामला बुधवार का है जब एक दिन में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसमें राजनांदगांव के 01, बालोद के 02, बालौदाबाजार के 02, सरगुजा के 01 और रायगढ़ के 01 नए मरीज शामिल हैं,.

इन 07 में से राजनांदगांव में जो केस सामने आया है चिंता करने के लिए काफी हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि बाघनदी के पुल के पास तैनात सरकारी वाहन चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. इससे कंटेक्ट हिस्ट्री को लेकर बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में जिम्मेदारों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थिति को कैसे नियंत्रित करें ताकि लोगों के मन से इसका खौफ कम हो.

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

कोरोना को लेकर बुधवार का दिन खराब रहा. बुधवार को 07 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 और कुल मरीजों की संख्या 108 तक पहुंच गई. मौजूदा स्थिति में जिलेवार एक्टिव मरीजों की स्थिति ऐसी है.
बालोद- 13
बलौदाबाजार- 08
जांजगीर- 11
राजनांदगांव- 05
रायगढ़- 03
सरगुजा- 02
कवर्धा- 02
गरियाबंद- 01
कोरिया- 01
सूरजपुर- 01
कोरबा- 01
मुंगेली- 01

********Advertisement********