कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के घोषणा के पश्चात ही गरियाबंद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। जिले के नागरिक भी शासन और प्रशासन के आदेशों का अनुशासित होकर पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन और आमजनता मिलकर कोरोना वायरस को परास्त करने में जी-जान से जुटी हुई है। एक तरफ लोगों को घरों में सुरक्षित रहने क लिए अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों से और प्रवासी लोगों के लिए राहत शिविर चलाकर एवं क्वारेंटाइन सेन्टर में उनके भोजन, आवास, राशन की माकूल व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह द्वारा जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा कर जायजा लिया जा रहा है। उनके द्वारा शासन के आदेशो का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं।

जिले में विगत 17 मई को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने, लगातार साबुन से हाथ धोते रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी जा रही है। शासकीय कार्यालयों को भी सेनेटाईज किया जा रहा है। कलेक्टर ने पुनः एक बार लोगों को अपुष्ट और भ्रामक जानकारी से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित किसी भी तरह के अफवाहांे से बचे एवं जिला प्रशासन को अवगत कराये। श्री धावड़े ने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके इस बीमारी के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता के साथ सावधानी बरते। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन संक्रमण के फैलाव को रोकने सजगता के साथ कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

लॉकडाउन की अवधि में मजदूरों के रोजगार की चिंता करते हुए जिले के पंजीकृत मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे 1405 कार्यो में 68 हजार 902 श्रमिकों को रोजगार मिला है। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा वनोपज एवं तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। कार्य स्थल पर मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों पर जागरूक भी किया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षा और सावधानी ही बचाव है, के मुख्य उद्देश्य को लेकर ऐसे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, शासन के आदेशों और दिशा-निर्देशों का उलंघन कर रहे हैं। जिले में ऐसे 83 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी धार्मिक, सामाजिक एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि वे भी इस लड़ाई के खिलाफ सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने आगे आए।

********Advertisement********