सालों से फरार बलात्कार के आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा ,पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दबिश दी



पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 'अस्मिता सम्मान' अभियान के नाम से मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत पुलिस ने 7 सालों से फरार बलात्कार के आरोपी समेत तीन महिला संबंधी अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दबिश दी। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

थाना केरलापाल के साल 2013 में दर्ज बलात्कार प्रकरण के फरार आरोपी अमजद खान को गिरफ्तार किया गया। अमजद के परिजनों का कहना था कि वह पागल हो गया है और पता नहीं कहां चले गया है, उसके बारे में कोई सूचना नहीं है। अमजद के परिजन ऐसा कह कर लगातार गुमराह कर रहे थे। पुलिस टीम ने उसे बिहार से गिरफ्तार किया।

थाना छिंदगढ़ के साल 2020 के बलात्कार प्रकरण के फरार आरोपी धनंजय खरवार को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में हैदराबाद पुलिस की अहम भूमिका रही।



********Advertisement********



थाना गादीरास के साल 2020 में अपहरण व शीलभंग के प्रकरण के फरार आरोपी राकेश वेट्टी के संबंध में जानकारी लेकर, उसे उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में एक टीम उड़ीसा भेजी गई थी। उड़ीसा पहुंचने पर जानकारी मिली कि आरोपी उड़ीसा से फरार होकर तेलंगाना या आंध्रप्रदेश में कहीं छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी रितेश यादव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर