मंगलवार 1,724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,524 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।



छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1724 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 92 हजार 237 हो गई है। वहीं ​अब तक 1 लाख 68 हजार 201 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 770 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—दुर्ग- 140,राजनांदगांव- 91,बालोद- 101,बेमेतरा- 24,कवर्धा- 15,रायपुर- 143,धमतरी- 44,बलौदाबाजार- 48,महासमुंद- 25,गरियाबंद- 33,बिलासपुर- 83,रायगढ़- 190,कोरबा- 219,जांजगीर- 182,मुंगेली- 40,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 11,सरगुजा- 36,कोरिया- 31,सूरजपुर- 19,बलरामपुर- 19,जशपुर- 06,बस्तर- 47,कोंडागांव- 53,दंतेवाड़- 51,सुकमा- 16,कांकेर- 36,नारायणपुर- 12बीजापुर- 06,अन्य राज्य- 3 मरीज शामिल हैं।







********Advertisement********





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर