बीजापुर में IED लगाते एक महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की घटना,नक्सलियों को पकड़ने अभियान पर रवाना हुए थे सुरक्षा बल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के चलते सोमवार को आईईडी लगाते एक महिला समेत छह संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। बासागुड़ा एवं पामेड़ से अलग-अलग टीम इन्हें पकड़ने अभियान पर रवाना हुई थी।पामेड़ से निकली पार्टी जब एक मुठभेड़ के बाद वापस लौट रही थी तब दामावरम के पास पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिए आईईडी लगाते 3 लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से पाइप बम, वायर, बैटरी, स्वीच बरामद किया गया। इनमें माड़वी बिच्चेम, उईका रामा व उईका लक्खी शामिल हैं
इसके साथ ही थाना बासागुड़ा से निकली पुलिस पार्टी ने छुटवाई से कुंजाम लिंगा, कोवासी मासा, कोवासी सुकराम को पकड़ा। इन सभी पर सारकेगुड़ा से पेगड़ापल्ली के मध्य मार्ग पर आईईडी लगाने का आरोप है।एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया की पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। फोर्स की सक्रियता की वजह से नक्सल राज्य की सीमा पार कर तेलंगाना में ठिकाना तलाश रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर