गृहमंत्री से बोले, पुलिस वसूली में लगी है, रेट लिस्ट लगवा दीजिए,कांग्रेस विधायक शैलेश पाण्डेय का भरी सभा में अनोखा बयान ,भाजपा ने ली चुटकी



बिलासपुर सरकंडा-तारबहार थाना के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय का ने एक बड़े अनोखे तेवर में गृहमन्त्री के सामने बयान दिया , कहा- पुलिस वसूली में लगी है, रेट लिस्ट लगवा दें। यह मांग वो प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से कर रहे थे। मामला सरकंडा-तारबहार थाने के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण का था। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में गृहमंत्री भी जुड़े थे। हड़बड़ाए मंत्री जी को कहना पड़ा मैं जांच करवा लेता हूं।इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और शहर विधायक शैलेष पांडेय सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान माइक मिलते ही विधायक पांडेय पुलिस पर बरस पड़े। कहा, इसी थाने में व्यापारी से 3 हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर हथकड़ी पहनाकर शहर में जुलूस निकालने की धमकी दी।

विधायक शैलेष पांडेय ने कहा, हर किसी बात के रुपए लिए जा रहे हैं। व्यापारी और शहर के लोग दहशत में हैं। बिलासपुर पुलिस सिर्फ और सिर्फ वसूली के काम में व्यस्त है। इस दौरान मौजूद पुलिस अफसर नजर झुकाए सुनते रहे। उनकी स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज को दखल देना पड़ा। उन्होंने कहा, आप सीमित होकर बोलें। जो शिकायत हैं, उसे लिखकर दें जांच करा लेंगे।



********Advertisement********




>मूणत बोले- ‘हाथ’ बटोरने में व्यस्त


छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर