मंगलवार 1,679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 1,817 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।



छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1679 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 4202 हो गई है। वहीं ​अब तक 1 लाख 80 हजार 995 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 725 हो गई है।







********Advertisement********





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर