प्रशासनिक
छत्तीसगढ़ प्रदेश
मंगलवार 1,679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई एवं 1,817 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 1679 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 4202 हो गई है। वहीं अब तक 1 लाख 80 हजार 995 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार 725 हो गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर