अच्छे अंकों से पास करने का आश्वासन देकर व्हाट्सएप में आईटीआई की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था कम्प्यूटर टीचर



अक्सर लड़कियां गंदी हरकतों या फिर अश्लील मैसेजेस भेजने वाले अपने नजदीकी रिश्तेदार, टीचर्स के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर संकोचित रहती हैं या फिर कार्यवाही कराने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाती परन्तु छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक अंतर्गत आईटीआई की छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर थाना लैलूंगा में शासकीय आईटीआई में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक नरसिंह मालाकार द्वारा लड़कियों को मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये गंदी-गंदी अश्लील मैसेज भेजे जाने की लिखित शिकायत की गई। शिकायत पर जांच उपरांत लैलूंगा पुलिस ने आरोपी कम्प्यूटर टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

रायगढ़ एएसपी अभिषेक शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक नरसिंह मालाकार द्वारा ITI की सभी लड़कियों को मोबाइल पर व्हाटसअप मैसेज के जरिये गंदी-गंदी अश्लील मैसेज एवं बातें करता था और इन मैसेजेस को किसी को नहीं बताने के एवज में अधिक नंबर दिला कर पास कराने का आश्वासन देता था। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसी जानकारी ITI के अधीक्षक को दी थी, उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर कम्प्युटर शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के लिये आगे आई और थाना लैलूंगा में आवेदन दी। जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।



********Advertisement********





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡 ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड 🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर