कोरोना का कहर बरपाना फिर चालू,छत्तीसगढ़ में आज 2601 नए कोरोना संक्रमित और 1287 मरीज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए



आज 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2746 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में आज 2601 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1287 मरीज स्वस्थ हुए हैं







********Advertisement********





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें