राजधानी स्थित दूधाधारी भवन में आज महिला एकता मंच के द्वारा सादगी के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया ,कोरोना मुक्त समाज स्थापित करने का महिलाओं ने लिया संकल्प



राजधानी स्थित दूधाधारी भवन में आज महिला एकता मंच के द्वारा सादगी के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व महिला नेत्री श्रीमती सावित्री जगत तथा अध्यक्षता श्रीमती महुआ मजूमदार, प्रदेश अध्यक्ष गौरक्षा महासंघ , अध्यक्ष शुभम कला शिक्षण संस्थान ने किया । कार्यक्रम में एक स्वर में महिलाओं ने कोरोना मुक्त समाज के स्थापना करने का संकल्प लिया।

इस दौरान श्रीमती सावित्री जगत ने महिलाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते कहा कोरोना को हराएंगे और 2021 को धूमधाम से दीवाली मनाएंगे। दीपावली मान समान, एकता और समानता का पर्व है जो हमें जीवन मे अंधकार से उजाले की ओर जाने का शिक्षा देता है। महिलाएं अपनी ताकत की जाने, चार दिवारी से बाहर निकलकर घर, परिवार, देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें।

श्रीमती महुआ मजूमदार ने कहा दीवाली खुशियों का त्यौहार है आदर, सत्कार और उपहार का त्यौहार है, इस शुभ अवसर पर हम सब बहनें मिलकर ताकत बनेंगे, एक दूसरे का साथ देंगे और गरीब बहनों की सेवा करेंगे।



********Advertisement********



महिला एकता मंच की अध्यक्ष डिम्पल खान ने कहा महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़कर हजारों महिलाओं को न्याय दिलाने वाली सावित्री दीदी महिलाओं के लिए प्रेरणा है हम सब सावित्री दीदी के साथ मिलकर महिलाओं के हित काम करेंगे और एक नया मुकाम प्राप्त करेंगे।

इस दौरान महिलाओं ने श्रीमती सावित्री जगत को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया , महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी।

दीपावली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से श्रीमती सावित्री जगत, श्रीमती महुआ मजूमदार, महिला एकता मंच की अध्यक्ष डिंपल खान, उपाध्यक्ष पूनम कौर, कोषाध्यक्ष तनवीर बानो, सचिव मालती यादव, ममता दुबे ,गीता राय, तृप्ति, मंडावी वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें