छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1877 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 22815 हो गए हैं।आज कुल 11 कोरोना मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 134, राजनांदगांव 160, बालोद 91, बेमेतरा 51, कबीरधाम 43, रायपुर 195, धमतरी 50, बलौदाबाजार 95, महासमुंद 78, गरियाबंद 39, बिलासपुर 133, रायगढ़ 178, कोरबा 157, जांजगीर-चांपा 122, मुंगेली 36, जीपीएम 8, सरगुजा 49, कोरिया 14, सूरजपुर 67, बलरामपुर 23, जशपुर 21, बस्तर 28, कोंडागांव 37, दंतेवाड़ा 18, सुकमा 4, कांकेर 24, नारायणपुर 2, बीजापुर 13 अन्य राज्य 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें