प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते धरमलाल कौशिक बोले, Corona की वेबसाइट दो माह से बंद…नहीं मिल रही जानकारी



नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल उठाया। कौशिक ने कहा है कि उपलब्ध चिकित्सा सेवा की पर्याप्त और ताज़ा जानकारी कोरोना संक्रमितों को देने में प्रदेश सरकार लापरवाही कर रही है।कौशिक ने कहा कि आज हालात ये हैं कि हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता की जानकारी देने वाली वेबसाइट के पिछले दो माह से बंद पड़े होने के कारण कोरोना मरीजों को अस्पताल और वहाँ बेड की उपलब्धता की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार शुरू से ही दुर्लक्ष्य करती आ रही है। कोरोना की रोकथाम के बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं का पूरा ध्यान केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रलाप में ही केंद्रित रहा। अब भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना के बढ़ते मामलों को प्रति फिर लापरवाही बरत रहे है।



********Advertisement********



कौशिक ने कहा कि कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देशभर के मुख्यमंत्रियों से निर्णायक चर्चा कर रहे थे, तब भी प्रदेश में कोरोना मामलों के तथ्य सामने रखने के बजाय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री फिर पैसों को लेकर रोना-धोना मचाने में लगे रहे।जबकि कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाएँ प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते दम तोड़ चुकी हैं और प्रदेश फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें