तुमाबुजुर्ग के जंगल में पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग ने गांवों में किया अलर्ट जारी



धमतरी जिले में एक बार फिर 22 हाथियों का एक दल पहुंच गया है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को सजक करते हुए गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। 24 नवंबर को शाम 22 हाथियों का दल बालोद सीमा क्षेत्र से होकर धमतरी जिला के जंगल में पहुंच गया है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।

डीएफओ अभिताभ बाजपेयी ने बताया कि धमतरी रेंज के ग्राम तुमाबुजुर्ग में 22 हाथियों का दल जंगल क्षेत्र में पहुंच गया है। हाथियों का यह दल बालोद जिले से होकर आया है। हाथियों के आने की खबर मिलते ही क्षेत्र के गांवों में वन विभाग तैनात हो गए हैं, जो उनकी मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। अभी तक हाथियों द्वारा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने की कोई भी जानकारी नहीं है।

क्षेत्र के ग्राम तुमाबुजुर्ग, तुमराबहार, विश्रामपुर आदि गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। हाथियों से बचने के लिए कुछ दिनों तक जंगल क्षेत्र में जाने से मना किया गया है, ताकि हाथी लोगों को देखकर हिंसक न हो जाएं। ग्रामीणों को घरों के सामने आग जलाकर रहने की अपील की गई है, ताकि हाथी घरों में न घुसें। क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोगों का निवास जंगलों से लगा हुआ है। वहीं खेती किसानी के कार्य अंतिम चरण पर होने के कारण लोगों की आवाजाही जंगल क्षेत्र में तेजी से है। इस बीच हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।



********Advertisement********



वर्ष 2020 में धमतरी जिले के जंगलों में हाथियों के दल अलग-अलग समय में करीब पांच बार आ चुके हैं। इनकी वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों के खेतों को हुआ है। हालांकि, प्रभावित किसानों को सर्वे के बाद शासन से मुआवजा मिल गया है, लेकिन अब रबी सीजन में लगे दलहन और तिलहन की फसल के लिए हाथियों का यह दल नुकसानदायक साबित हो सकता है, जिन्हें वे खाकर नष्ट कर देंगे। इससे किसानों को फिर से नुकसान होने की आशंका है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें