असली तस्करों ने नकली तस्करों को कोर्ट में करवा दिया पेश पुलिस की जांच में हुआ खुलासा,अब पुलिस कर रही है कार्यवाही
मनोरा इलाके में मवेशियों की तस्करी के एक मामले में फर्जी मवेशी तस्कर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गए। पुलिस की जांच में पता चला कि जिन दो लोगों ने सरेंडर किया है, दरअसल वो मजदूर है और असली आरोपियों को बचाने के लिए 20-20 हजार लेकर सरेंडर करने पहुंच गए । अब कोर्ट और पुलिस को गुमराह करने की वजह से इन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है । दोनों के नाम रशीद खान और वसीम कुरेशी हैं ।
जशपुर की मनोरा और कुनकुरी पुलिस ने मिलकर जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ रशीद और वसीम को सहबू कुरेशी, जियारूल ,पप्पू खान और लाल खान ने 20 हजार दिए थे ताकि वह खुद को बचा सके। असल में सहबू कुरैशी और उसके साथी ही इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं। मामला 17 नवंबर से जुड़ा हुआ है जब मनोरा चौकी क्षेत्र में 55 भैसों से भरा हुआ ट्रक झारखंड की ओर जा रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था इस दौरान आरोपी भाग गए थे और बाद में इन फर्जी आरोपियों को पेश कर खुद को बचाने की साजिश रची गई ।पुलिस फिलहाल मामले में जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें