डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये मानव तस्करी मामले में बीजेपी नेत्री को गिरफ्तार किया है।अंतरराज्यीय तार खंगालने में जुटी पुलिस, हरियाणा और दिल्ली भी भेजी जाएगी टीम



डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये मानव तस्करी मामले में बीजेपी नेत्री को गिरफ्तार किया है। महिला नेत्री का नाम गंगा पांडेय है, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस आरोपी महिला की तलाश काफी लंबे वक्त से कर रही थी। गिरफ्तार महिला पर राजधानी सहित प्रदेश की कई महिलाओं और लड़कियों की तस्करी करने का आरोप है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनो डोंगरगढ़ की 21 साल की विवाहित महिला के गायब होने के बाद महिला को सकुशल राजस्थान से पुलिस ने बरामद किया था। पीड़ित महिला से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए थे, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और डोंगरगढ़ की साजदा नामक आरोपियां को गिरफ्तार किया गया था।

साजदा से जब पूछताछ की गई तो कई चौकाने वाले खुलासे सामने आये थे। महिला ने पूछताछ में बताया था कि, पिछले कई सालों से मानव तस्करी का एक बडा संगठित गैंग छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा से चल रहा था। ये गैंग गरीब और मजबूर युवतियों को काम के बहाने या फिर अच्छी जगह शादी कराने का लालच देकर हवाई जहाज से उन्हें दूसरे राज्य ले जाते थे, उसके बाद मोटी रकम लेकर देहव्यापार करने वाले गैंग के लोगों को बेच दिया करते थे। राजनांदगांव पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी है। ये गैंग लोकल मददगारों के सहयोग से महिलाओं और लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उन्हें बेच दिया करते थे। अरोपियां साजदा से हुई पूछताछ के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने रायपुर पंडरी से गंगा पांडे और उसकी बहन को हिरासत में लिया था।



********Advertisement********



मानव तस्करी मामले में रायपुर के पंडरी इलाके से गिरफ्तार गंगा पांडेय को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को निष्कासन आदेश जारी कर दिया।गंगा से पुलिस पूछताछ कर रही है। राजनांदगांव के एसपी डी श्रवण ने बताया कि संभवत: इसमें प्रदेश के दूसरे जिलों से भी आरोपी सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बारीकी से जांच में जुटी हुई है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें