बिहार से हैदराबाद जा रहा तेज रफ्तार ट्रक पुलिया के नीचे गिरा, 10 भैंसों की मौत, 9 की बचाई गई जान



बिहार समस्तीपुर से हैदराबाद जा रहा मवेशी लोड ट्रक शुक्रवार की भोर लगभग 4 बजे आरागाही पॉलिटेक्निक भवन के आगे अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा।इस हादसे में 10 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 भैंसों को पुलिस, गोशाला के लोगों व ग्रामीणों की मदद से निकाला जा सका।

बिहार के समस्तीपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 6708 में 19 भैंसों को लोड कर हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरागाही पॉलिटेक्निक भवन के आगे पुलिया में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे पलट गया। इससे मौके पर ही 10 भैंसों की मौत हो गई जिसमें 3 बच्चे थे।

घटना की सूचना पर एसआई अश्विनी पांडे, आरक्षक अजेश पाल, सागर राम व फुलसाय मौके पर पहुंचे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने गोशाला के अध्यक्ष गोपाल सिंह, अरविंद प्रजापति, श्रवण यादव, शंभू यादव व अन्य ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे की मशक्कत के बाद 9 भैंसों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।भैंसों की जान बचाने के लिए जेसीबी मशीन एवं हाइड्रा का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद दुर्घटना में मृत भैंसों को घटनास्थल पर ही जेसीबी से गड्ढा कराकर दफना दिया गया।



********Advertisement********



रात में हमेशा गाय, भैंस, बकरियां लोड ट्रक व पिकअप अंतरराज्यीय नाका पार होता है। इसके लिए नाके पर अवैध वसूली भी होती है। नाका पार करने के बाद वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक रहती है कि हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के लिए जिस प्रकार से ट्रक में भैंसों को ठूस-ठूस कर भरा गया था। ऐसा नहीं है कि पहली बार मवेशियों को इस प्रकार से ले जाया जा रहा था। हमेशा इसी प्रकार से मवेशी लोड ट्रक अंतरराज्यीय नाका से पार होता है परंतु कार्यवाही नहीं होती।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें