आज 2,551 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान , 2,235 मरीज़ डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए,कुल डेथ 14 जिसमे से 4 कोविद १० कोमोर्ब्दिटी डेथ
छत्तीसगढ़ में आज 2517 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज 2235 कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, वहीँ प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में 116153 हो गया है, वहीं कुल एक्टिव केस अब 30468 हो गये हैं, जबकि मौत का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में 14 मौत का रहा है।आज हुई 14 मौत की बात करें तो रायपुर और दुर्ग में 5-5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं, सूरजपुर, बालोद, बेमेतरा और बलौदाबाजार के 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों में आज रायपुर में 358 मरीज मिले हैं, जो पिछले कई दिनों की तुलना में सबसे कम हैं, वहीं रायगढ़ में 351, जांजगीर में 244, दुर्ग में 190, राजनांदगांव में 122, बालोद में 110, बिलासपुर में 121, कोरबा में 116, दंतेवाड़ा में 139 , बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 44, धमतरी में 78, बलौदबाजार में 53, महासमुंद में 40, गरियाबंद में 37, मुंगेली में 30, सरगुजा में 76, कोरिया में 36, सूरजपुर में 42, बलरामपुर में 23, जशपुर में 23, बस्तर में 75, कोंडागांव में 62, सुकमा में 31, कांकेर में 58, नारायपुर में 28 और बीजापुर में 31 नये मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर