आज 2,637 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ वहीं 2,586 मरीज़ डिस्चार्ज/ रिकवर्ड वही डेथ हुयी ५ जिसमे २ कोविड और 3 को-मोर्बिडिटी



आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर 395, दुर्ग 362, रायगढ़ 218, जांजगीर 200, कोरबा 179, बिलासपुर 158, राजनांदगांव 152, बलौदाबाजार 117, दंतेवाड़ा 90, बस्तर 83, बालोद 81, महामसुंद 59, बीजापुर 55, गरियाबंद 52, सरगुजा 52, सूरजपुर 50, सुकमा 46, कवर्धा 43, कोंडागांव 43, मुंगेली 37, धमतरी 36, कोरिया 35, कांकेर 27, नारायणपुर 19, बेमेतरा 19, बलरामपुर 14, जशपुर 08 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 18 हजार 790 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 88 हजार 95 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1002 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 29 हजार 693 मरीजों का उपचार जारी है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर

********Advertisement********