भिलाई में डॉक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकले थे घर से,रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले
छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज दोपहर एक डॉक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की खुदकुशी करने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकले थे। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटे तो चाचा ने कॉल किया। इसके बाद घटना का पता चला। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 4 निवासी डॉक्टर ऋषि साहू (45) बोरसी स्थित एक क्लीनिक में प्रैक्टिस करते थे। वह शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे नहाने के बाद घर से चाचा की बाइक लेकर पान की दुकान से आकर खाना खाने की बात कहकर निकल गए थे। जब करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी डॉ. ऋषि नहीं लौटे तो उनके चाचा ने फोन किया।
इस पर डॉ. ऋषि ने बताया कि वह किसी डॉक्टर से मिलने के लिए आए हैं और 5 मिनट में लौट रहे हैं। करीब 15-20 मिनट बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं लौटे तो चाचा ने फिर से कॉल किया। इस बार पुलिसकर्मी ने मोबाइल उठाया और बताया कि यह मोबाइल सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है। जिस व्यक्ति का है उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है।
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर का शव पड़ा था। वहीं रेलवे लाइन के पास ही बाइक भी खड़ी थी। डॉक्टर की करीब 20 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी और 15-16 साल की बेटी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में सुसाइड का कोई कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर