बलरामपुर की घटना को लेकर मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई है ,अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा
बलरामपुर की घटना को लेकर मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। उनके बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है। उन्होंने मंत्री डहरिया के बयान को अशोभनीय बताते हुए पूछा है कि अगर बलरामपुर की घटना छोटी है तो बड़ी घटना कौन सी है? साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा है कि बलरामपुर में पीड़ित का हाल राहुल-प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आएं, प्लेन का टिकट भाजपा मुहैया कराएगी।
वहीं दूसरी ओर मंत्री डहरिया के बयान को लेकर भाजपा ने ट्वीट कर उन्हें छत्तीसगढ़ का 'मुलायम सिंह यादव' बताया है। भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हुआ दुष्कर्म छोटी घटना है! कैबिनेट मंत्री शिव डहरियाजी को जानते ही हैं आप। प्रदेश का अपना ‘मुलायम सिंह यादव।’ बच्चों से ग़लतियां हो जाती टाइप।
बता दें कि शनिवार को मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हाथरस की घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना को लेकर क्यों चुप्पी साध ली है और बलरामपुर में हुई छोटी सी घटना को लेकर वे लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर
.@INCChhattisgarh की विकृत मानसिकता देखिए! इन्हें छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं छोटी लगती है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 3, 2020
@RahulGandhi जी बताएं क्या छत्तीसगढ़ में घट रही दुष्कर्म की घटनाएं आपके लिए भी छोटी हैं?
ऐसी घटिया सोच वाले मंत्री को आप आज हटाएंगे या कल? आखिर कब होगा न्याय? pic.twitter.com/qxqDHHSDNc
ये हैं हमारे छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री @drshivdahariya जी, जिन्हें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई दुष्कर्म की घटना एक छोटी सी घटना लगती है. राजनीति चमकाने के लिए क्या कांग्रेस स्तरहीन एवं असंवेदनशील बात करेगी..?
— Renuka Singh (@renukasinghbjp) October 3, 2020
(1/2) pic.twitter.com/M2l8pjoivH