रायपुर जिले में जुए के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है. सोमवार को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सिवनी गाँव के एक फार्महाउस से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है



मंदिर हसौद थानाक्षेत्र के ग्राम सिवनी स्थित रसूखदार के फार्म हाउस में छापा मारकर पुलिस अधिकारियों ने जुआरियों को पकड़ा। रायपुर पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने जुआ एवं सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रखा था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी गाँव के फार्महॉउस में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैँ, फिर पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्ज़े से 7 मोबाईल फोन और 26 लाख 9 हज़ार 300 रुपये बरामद किया गया है.

आरोपियों का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा सुनील जग्गी, प्रकाश पाल, गणेश शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, देवेंद्र कुमार साहू और देव कुमार बताया जा रहा है। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस ने की है। मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी, कि सिवनी गांव के एक फार्म हाउस में जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर को दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की रेड पड़ने के दौरान कुछ आरोपी भाग निकले जिनका पता लगाया जा रहा है। फार्म हाउस संचालक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। आरोपियों से पूछताछ विवेचना अधिकारी कर रहे है।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********