आज 2,888 नए कोरोना मरीज़ तथा 2,847 मरीज़ डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। डेथ 14 जिसमे 8 कोवीड डेथ और ६ को-मोर्बिडिटी डेथ
राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2888 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 377 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 10 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 153, राजनांदगांव 167, बालोद 72, बेमेतरा 29, कबीरधाम 75, रायपुर 377, धमतरी 56, बलौदाबाजार 87, महासमुंद 39, गरियाबंद 42, बिलासपुर 155, रायगढ़ 250, कोरबा 143, जांजगीर-चांपा 319, मुंगेली 28, जीपीएम 11, सरगुजा 87, कोरिया 76, सूरजपुर 45, बलरामपुर 30, जशपुर 18, बस्तर 184, कोंडागांव 63, दंतेवाड़ा 138, सुकमा 33, कांकेर 109, नारायणपुर 32, बीजापुर 68 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर