कोरबा जिले के कटघोरा में आज आसमान से गिरी बिजली, चपेट में आने से 19 मवेशियों की मौत,ग्रामीणों में दशहत



कोरबा जिले के कटघोरा में आज आसमानी बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए 19 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मॉनसून की बिदाई के साथ राज्य में एक द्रोणिका के सक्रिय होने से कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है और इसके असर से पूरे राज्य में बारिश के हालात हैं। इसके साथ- साथ आसमानी बिजली का भी खतरा है। मौमस विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जरी की है। बिजली गिरने और एक साथ इतने सारे मवेशियों की मौत से गांव में में हड़कंप मचा हुआ है।

कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत ढपढप के आश्रित ग्राम कसरेंगा में मंगलवार की शाम 4:15 बजे एकाएक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरी। जहां बिजली गिरी उसके आसपास गांव के मवेशी मौजूद थे। इस घटना में 19 मवेशियोंं की जान चली गई। खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया और इन पशुओं के मालिक, किसान दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना तत्काल कटघोरा तहसीलदार को दी गई। राजस्व अमला घटनास्थल पहुंच गया है।

इस प्राकृतिक घटना में इतने सारे मवेशियों के एक साथ मारे जाने से गांव के लोग काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी मवेशी वहां मैदान में घास चर रहे थे, इसी दौरान मौसम बिगड़ा और अचानक बिजली गिर गई। गनीमत यह है कि उस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जहां बिजली गिरी उस जगह पर विष्फोट की तरह गड्ढा हो गया है। इस घटना से गांव में अब भी दहशत का माहौल है।



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********