नहीं थम रहा जाति प्रमाण पत्र का बवंडर,अजीत जोगी की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही



अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को लेकर उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके साथ ही अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ते जा रही है ऋचा की जाति प्रमाण पत्र मामले में अमित जोगी ने कहा है कि, 'अखबारों से पता चला कि मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी की जाति पर कुछ लोगों ने मुंगेली के कलेक्टर के समक्ष आपत्ति जाहिर की है. कलेक्टर साहब ने बोला है कि वे ऋचा से इस सम्बंध में विधिवत गुरुवार को जवाब मांगेगे.

बता दें कि ऋचा जोगी पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र मुंगेली जिला के जरहागांव उप-तहसील कार्यालय से प्राप्त किया. इस मामले में कांग्रेस नेता संतकुमार नेताम ने मुंगेली कलेक्टर समक्ष शिकायत की है. संतकुमार ने 18 बिंदुओं में जाँच की मांग की है. वहीं मुंगेली कलेक्टर इस मामले में जाँच के आदेश दे दिए हैं. मुंगेली कलेक्टर के मुताबिक ऋचा जोगी को नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा गया है.



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर



********Advertisement********