कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई,जिसमें जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य को पहले कोरोना पॉजिटिव बता दिया और उसका 15 दिन इलाज भी किया गया
कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिसमें जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य को पहले कोरोना पॉजिटिव बता दिया और उसका 15 दिन इलाज भी किया गया। हाल ही में इंटरनेट के साइट पर जाकर देखा तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव दिख रही है। यह रिपोर्ट सुनकर आयोग के सदस्य के पैरो तले जमीन ही खिसक गई।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तंग कसते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। ज्ञात हो कि जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य जांजगीर निवासी मन रमन सिंह ने 28 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया था। टेस्ट की रिपोर्ट सप्ताह भर बाद आई। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने 15 दिन तक घर में रहकर अपना इलाज कराया।
इसके बाद उनके मित्र ने उन्हें साइट में जाकर अपनी रिपोर्ट देखने की बात कही तो तब उन्होंने साइट पर जाकर अपनी रिपोर्ट देखी तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव बता रहा है। यह रिपोर्ट देखकर वे सन्न रह गए। आखिरकार इसमें कौन दोषी है इस बात की जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जाननी चाही है। क्या उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी या निगेटिव, या फिर साइट में रिपोर्ट गलत बता रहा है इस बात की जांच की मांग उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल 🏘️🏚️🏡ऑनलाइन प्रॉपर्टी क्लासिफाइड🏢🏬🏣(खरीदी -बिक्री /किराया/लीज )आपके मोबाइल और डेस्कटॉप पर